IPL के आगे घुटने टेक दिए बॉलीवुड

IPL के आगे घुटने टेक दिए बॉलीवुड   24 करोड़ 75 लाख रुपए में खरीदे गए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क जो बॉलीवुड से ज्यादा पैसे कमाते हैं.IPL का ये खिलाड़ी बॉलीवुड से ज्यादा कमाता है पैसे। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क जो IPL में सबसे ज्यादा बोली लगने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. मिचेल स्टार्क IPL 2024  में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले खिलाड़ी बने हैं.

 

IPL 2024- में इस खिलाड़ी को मिले इतने करोड रुपए। यहां दिखे।

एक आईपीएल में इतने करोड़ –IPL के आगे घुटने टेक दिए बॉलीवुड मिचेल स्टार्क की एक बॉल की कीमत 74लाख रुपए है. जो आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगी बॉल है ।मिचेल स्टार्क आईपीएल के 3 घंटे के एक मैच में 1.8 करोड रुपए है. और 1 घंटे की आईपीएल मैच के 58 लाख रुपए होंगे।

मिचेल स्टार्क रणबीर कपूर से ज्यादा पैसे कमाते हैं. –IPL के आगे घुटने टेक दिए बॉलीवुड   –  बॉलीवुड के सितारे 1 घंटे शूटिंग के लिए इतना चार्ज करते हैं.रणबीर कपूर 14 लख रुपए चार्ज करते हैं और वही विकी कौशल ₹4.अभिषेक बच्चन 2लाख.सैफ अली खान2.4लाख. वरुण धवन 3लाख और जॉन इब्राहिम 3.60लाख रुपए चार्ज करते हैं।

 

IPL 2024 के इतिहास में दो सबसे महंगे खिलाड़ी–

IPL के आगे घुटने टेक दिए बॉलीवुडमिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) आईपीएल (IPL) इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. अगर देखा जाए तो स्टार्क की बोली 24 करोड़ रुपये से ज्यादा में खरीदा गया है. वहीं दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस बने हैं. दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए खिलाड़ी है. एक ओर जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ कीमत में खरीदा है. तो वहीं Pat Cummins को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा.

IPL 2024 स्टार्क की नेटवर्थ–

IPL के आगे घुटने टेक दिए बॉलीवुड –IPL इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड रुपए में खरीदा.मिचेल स्टार्क का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था. स्टार्क को खरीदने के लिए गुजरात टाइटन्स ने भरसक प्रयास किया, लेकिन अंत में वह केकेआर के पाले में चले गए. इस कीमत के साथ स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं. नेटवर्थ की बात करें तो स्टार्क के पास करीह 21 मिलियन डॉलर या करीब 174 करोड़ रुपये की संपत्ति है.मिचेल स्टार्क का जन्म ऑस्ट्रेलिया में 1990 में न्यू साउथ वेल्स में हुआ था ऑस्ट्रेलिया में मिचेल स्टार्क की सालाना कमाई 12,47,06,592 रुपये है, जबकि महीने में वे करीब 1,03,92,216 रुपये कमाते हैं. हर हफ्ते की कमाई 23,98,203.69 रुपये और हर दिन में उनकी इनकम 4,79,640.74 रुपये है।

कितना कमाते हैं बॉलीवुड के सितारे–

IPL के आगे घुटने टेक दिए बॉलीवुड _ मिचेल स्टार्क रणबीर कपूर से ज्यादा पैसे कमाते हैं. बलीवुड के सितारे 1 घंटे शूटिंग के लिए इतना चार्ज करते हैं.रणबीर कपूर 14 लख रुपए चार्ज करते हैं और वही विकी कौशल ₹4लाख.अभिषेक बच्चन 2लाख.सैफ अली खान2.4लाख. वरुण धवन 3लाख और जॉन इब्राहिम 3.60लाख रुपए चार्ज करते हैं।

अगर हम बॉलीवुड की बात करें तो बड़े-बड़े सितारे इनके आगे फीके पड़ जाते हैं.जहां रणबीर कपूर 1 घंटे के शूटिंग के लिए 14 लाख रुपए चार्ज करते हैं. मिचेल स्टार्क इतना पैसा कमाते हैं कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे के नाम उनके के आगे फीके पर जाते हैं।अगर दोनों को वैल्यूएशन देखा जाए तो IPL की वैल्यूएशन बॉलीवुड के वैल्यूएशन से कई गुना ज्यादा है.
जहां बॉलीवुड की वैल्यूएशन 20000 करोड़ है.वहीं IPL के वैल्यूएशन 89235 करोड रुपए है.
इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है. कि शूटिंग करने वाले सितारों से ज्यादा बैटिंग और बॉलिंग करने वाले खिलाड़ियों को पैसा मिल रहा है।

Leave a Comment