इसलिए की गई थी दिव्या पाहुजा की हत्या Divya Pahuja दिव्या पाहुजा की उम्र मात्र 27 साल थी वह एक मॉडल थी वह मॉडल में अपना कैरियर बनाना चाहती थी लेकिन उसकी मुलाकात एक हिस्ट्री शूटर से हो जाती है जिसके बाद उसका मॉडल बनने का सपना कुछ अलग ही हो जाता है जिस तरह दिव्या अपने फोटो को सोशल मीडिया पर डालती थी लोगों पर फिदा हो जाते थे 2 जनवरी 2024 को दिव्या पूजा की हत्या कर दी जाती है
दिव्या पाहुजा बॉयफ्रेंड एनकाउंटर
इसलिए की गई थी दिव्या पाहुजा की हत्या Divya Pahuja दिव्या पाहुजा जब 18 साल की थी तब उसकी मुलाकात संदीप नामक व्यक्ति से हो जाती हैं और वह उसके दोस्त बन जाती हैं और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे लेकिन जब दिव्या पाहुजा के सामने उसके बॉयफ्रेंड का एनकाउंटर हुआ था आज तक के रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा पुलिस ने उसका इनकाउंटर मुंबई में किया .लेकिन जब उसके बॉयफ्रेंड का एनकाउंटर मुंबई पुलिस ने इसका हत्या का आरोप लगाया.यह आरोप पुलिस पर नहीं बल्कि उसकी गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा पर भी लगाया और उसके बाद दिव्या पूजा को गिरफ्तार कर लिया गया और वह और वह जेल भी चली गई 7 साल जेल में बिताने के बाद जब वह बाहर निकली तब उसकी मुलाकात संदीप सिंह से होती है जमानत से निकलने के बाद मात्र 8 महीने बाद ही दिव्या पूजा का एनकाउंटर हत्या की गई नए साल के दूसरे के दिन गुरुग्राम में दिव्या पाहुजा का कत्ल कर दिया गया दिव्या पाहुजा के कत्ल में नए-नए फ्रेंडों के नाम सामने आ रहे हैं.दिव्या पूजा की कत्ल करने का आरोप होटल के मालिक अभिजीत सिंह पर लगा जा रहा है पुलिस ने अभिजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया लेकिन अभिजीत सिंह उसकी हत्या क्यों की है इसका पता नहीं चल रहा है।
इसलिए की गई थी दिव्या पाहुजा की हत्या
इसलिए की गई थी दिव्या पाहुजा की हत्या Divya Pahuja दिव्या पाहुजा और अभिजीत सिंह एक दूसरे के बहुत करीबी रहते थे दिव्या पहुंचा अपने बॉयफ्रेंड की हत्या के बाद 7 साल की जेल होने के बाद वह जब बाहर निकले तब वहां अभिजीत सिंह से प्यार करने लगी जिसके बाद एक दूसरे इतना लगाव हो गया कि यह बढ़ता गया बताया जा रहा है कि अभिजीत ने दिव्या पाहुजा की हत्या इसलिए की थी क्योंकि वह अपने फोन से अभिजीत सिंह की अश्लील फोटो और वीडियो डिलीट नहीं कर रही थी इसी के तहत अभिजीत ने दिव्या पूजा की हत्या कर दी।
अश्लील फोटो और वीडियो के लिए हत्या
इसलिए की गई थी दिव्या पाहुजा की हत्या Divya Pahuja फोटो और वीडियो को अपने मोबाइल में रखने के बाद वह उसे ब्लैकमेल भी करने लगी थी लेकिन अभिजीत ने इस फोटो और वीडियो को डिलीट करने के लिए उसे एक बार 6 लख रुपए भी दिए थे लेकिन इस बार दिव्या पहुंचने फोटो और वीडियो को डिलीट करने की रकम कुछ ज्यादा ही रखी थी.इसी प्रकार दिव्या के बड़े-बड़े डिमांड से अभिजीत बहुत परेशान रहता था लेकिन दिव्या के मोबाइल में उनके कुछ अश्लील फोटो और वीडियो के करण वह उन्हें पैसे देते रहे।
2 जनवरी को अभिजीत सिंह दिव्या को होटल में इसलिए ले गया था क्योंकि वह इस फोटो को डिलीट करवा सके लेकिन दिव्या पहुंचा अपने फोन से फोटो डिलीट करने को मना कर रहे थे तभी अभिजीत सिंह गुस्से में आकर उसे पर गोली चला दी
दिव्या पाहुजा की बहन नैना पाहूजा
इसलिए की गई थी दिव्या पाहुजा की हत्या Divya Pahuja दिव्या पाहुजा गुरुग्राम के बलदेव नगर में रहती थी गुरुग्राम के बलदेव नगर में रहने वाले दिव्या की बहन नैना पाहुजा गुरुग्राम सेक्टर 14 में एक एफआईआर FIR दर्ज कराया।नैना का कहना है कि जब वह दिव्या पहुंचा घर से निकली थी तो वहां बात कर गई थी कि वह अपने फ्रेंड अभिजीत के साथ हैं।अभिजीत दिल्ली का साउथ एक्स का रहने वाला है।नैना ने पुलिस को बताया कि कि उसकी बहन से 2 जनवरी की बात हुई थी।उसके बाद दिव्या पहुजा का मोबाइल आउट ऑफ रेंज होने लगा उसके बाद जब नैना को इस पर अभिजीत से फोन पर बात की और उसके बाद वह उससे मिलने के लिए उसके अभिजीत के घर साउथ एक्स पर चली जब वह घर पर ना मिला तो वहां वहां से सीधा गुरुग्राम से होटल आ गई जहां पर रूम नंबर 111 में उसे कुछ खून के छीटे मिले इसके बाद नैना ने अभिजीत से सीसीटीवी कैमरे दिखाने के बाद की लेकिन अभिजीत ने सीसीटीवी कैमरा दिखाने से मना कर दिया जिसके बाद नैना ने सेक्टर 14 में पुलिस थाने शिकायत दर्ज करवाई।
दिव्या पाहुजा सीसीटीवी कैमरा
इसलिए की गई थी दिव्या पाहुजा की हत्या Divya Pahuja जब नैना पाहूजा ने पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई तब नैना ने पुलिस से सीसीटीवी कैमरा जांच करवाने कि जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा की जांच करवाई तो पता चला कि 2 जनवरी सुबह प्रातः 4:00 बजे अभिजीत और नैना इस होटल में प्रवेश करते हैं इसी कमरे में किसी बात को लेकर अभिजीत और दिव्या की बात हो जाती है इसके बाद उसे गोली मार दी जाते हैं।पुलिस के मुताबिक रात 11:45 बजे रूम नंबर 111 से दो शख्स ने एक चादर को रोम नंबर 111 से बाहर निकलते हुए साफ-साफ देखा जा सकता है।सीसीटीवी में साफ-साफ देखा जा सकता है वे दोनों रूम नंबर 111 में से निकलते हैं।लेकिन जब कैमरे में देखा गया कि कमरा से बाहर दो शख्स एक कमल में लपेटकर रूम नंबर 111 से बाहर निकल रहे थे जैसे यह शंका लगाई जा रही थी कि इस नंबर में दिव्या पाहुजा की लाश हो सकती हैं।
किस रूम नंबर में की गई दिव्या पाहुजा की हत्या
इसलिए की गई थी दिव्या पाहुजा की हत्या Divya Pahuja दिव्या पाहुजा की हत्या 2 जनवरी को की गई है दिव्या पाहुजा अभिजीत की गर्लफ्रेंड थी दिव्या पाहुजा की हत्या के बाद महेश 4 घंटे बाद ही यह पता चल गया था की दिव्या पाहुजा की हत्या की गई है लेकिन पुलिस जिस रूम नंबर 114 में दिव्या पाहुजा की लाश का पता लग रही थी वह रूम नहीं था रूम नंबर 111 में दिव्या पाहुजा की हत्या की गई है यह पता सीसीटीवी कैमरा से चला उसने साफ-साफ देखा जा सकता है कि कोई दो व्यक्ति किसी समान को रूम नंबर 111 से निकलकर आगे ले जा रहे हैं
निष्कर्ष
इसलिए की गई थी दिव्या पाहुजा की हत्या जब पुलिस को पता चला कि 2 जनवरी को दिव्या पाहुजा की हत्या की गई पुलिस वहां गई और पुलिस ने रूम नंबर 114 में दिव्या की लाश का पता चला था।लेकिन वह लाश रूम नंबर 111 में थी जिसके कारण पुलिस को इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही थी।रूम नंबर 114 में लाश न मिलने पर पुलिस वहां से लौट गई लेकिन जब पुलिस 8 घंटे बाद दिव्या पहुंचा की लाश का पता लगाने के लिए इस होटल में पहुंची लेकिन इस बार पुलिस 111 रूम नंबर में गई तो वहां से लॉस गायब थी।
read also
राम मंदिर के उद्घाटन में भाजपा के इन बड़े नेताओं को ना आने की सलाह दी गई जानने के लिए पूरा पढ़े