UP Police Constable Recruitment new abdate :यूपी पुलिस भर्ती New abdate :यूपी पुलिस में सरकारी नौकरी का इंतजार खत्म होने वाला है

UP Police Constable Recruitment new abdate :  
यूपी पुलिस में सरकारी नौकरी का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि यूपी गवर्नमेंट ने इन अभ्यर्थियों के सपने को पूरे करने में लगी है क्योंकि यूपी गवर्नमेंट इन खाली पदों को फिर से भरने का आदेश दिया है  जिससे यूपी पुलिस की तैयारी कर रहे युवा जिनके आयु निर्धारित समय से ज्यादा हो गई है उन लोगों के लिए यूपी सरकार ने न्यूनतम 3 वर्ष की आयु बढ़ा दी है

 UP Police Constable Recruitment new abdate

अगर हम उत्तर प्रदेश पुलिस भरती की छूट की बात करें तो यह केवल उत्तर प्रदेश निवासियों के लिए मान्य होगी वही हम उत्तर प्रदेश  पुलिस भरती की अभ्यर्थी आयु की बात करें तो पुलिस अभ्यर्थियों की आयु दिनांक 1-07-2023  तक 18 वर्ष पूर्ण हो जाए चाहिए और वह 22 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 2001 से पूर्व तथा 1 जुलाई 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए
अगर हम महिला विद्यार्थियों की बात करें तो इनकी  01/07/23 को 18 वर्ष प्राप्त कर ली होनी चाहिए और 25 वर्ष की आयु प्राप्त न की हो अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1998 से पूर्व और 1 जुलाई 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए ।

लिखित परीक्षा

UP Police Constable Recruitment new abdate : 
उत्तर प्रदेश  पुलिस भरती मेंअगर हम लिखित परीक्षा के बात करें तो वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न पत्र रखा जाएगा जिसमें लिखित परीक्षा 300 नंबर की होगी जिसका समय 2 घंटे ही मान्य होगा इस लिखित परीक्षा में चार विषयों के प्रश्न पत्र सम्मिलित होंगे जो सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी,   संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता ,एवं मानसिक अभिरुचि  बुद्धि लब्धि एवं तार्किक क्षमता आदि विषयों पर लिखित परीक्षा कराई जाएगी।
अगर हम माइनस मार्किंग की बात करें तो अभ्यर्थियों को प्रत्येक गलत उत्तर पर (0.5) अंक काट लिए जाएंगे यह लिखित परीक्षा ओमर  (OMR)के आधारित परीक्षा प्रणाली के अनुसार कराई जाएगी।
अभ्यर्थियों की संख्या के अनुसार लिखित परीक्षा को एक ही दिनांक में एकल पाली एवं द्वितीय पाली के आधार पर कराई जाएगी अगर अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा है तो लिखित परीक्षा एक से अधिक दिन होंगे तो विभिन्न पालियो में विभिन्न विभिन्न प्रश्नपत्रों के साथ कर जाएगी।

शारीरिक मापन परीक्षण

पुरूष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक मापन निम्न में है

UP Police Constable Recruitment new abdate :सामान्य एवं पिछड़े वर्ग के अनुसूचित जाति  के आदि पुरुष के लिए न्यूनतम ऊंचाई 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए वहीं अगर हम अनुसूचित जनजाति की बात करें तो उनकी न्यूनतम ऊंचाई 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए

 सीना की चौड़ाई (पुरूष वर्ग लिए)

UP Police Constable Recruitment new abdate :
उत्तर प्रदेश  पुलिस भरती मेंअगर हम सामान्य एवं पिछड़े वर्ग की और अनुसूचित जातियों के अभ्यर्थी की बात करें तो उनकी न्यूनतम सीने की माप 79 सेंटीमीटर बिना पुराने होने चाहिए और फूलने के बाद 84 सेंटीमीटर हो जाने चाहिए वहीं अगर हम अनुसूचित जनजाति की बात करें तो उन अभ्यार्थियों के लिए 77 सेंटीमीटर बिना पुराने होने चाहिए और पुराने के बाद 82 सेंटीमीटर हो जाने चाहिए
अगर हम दोनों में डिफरेंस देखे तो 5 सेंटीमीटर सीने का फुलाने का अन्तर होना चाहिए।

महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक मापन

ऊंचाई

UP Police Constable Recruitment new abdate :वहीं अगर हम सामान्य आने पर पिछड़ा वर्ग को तथा अनुसूचित जाति की महिला अभ्यर्थियों की बात करें तो उनकी न्यूनतम ऊंचाई 152 सेंटीमीटर होने चाहिए वहीं अगर हम अनुसूचित जनजाति महिलाओं की अभ्यर्थी की बात करें तो उनकी ऊंचाई 147 सेंटीमीटर अनिवार्य है

वजन

UP Police Constable Recruitment new abdate :महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम वजन 40 किलोग्राम होना अनिवार्य है

दौड़

UP Police Constable Recruitment new abdate :पुरुषों के लिए दौड़ 4.8 किलोमीटर की रेस 25 मिनट में पूरी करनी है और वहीं अगर महिलाओं की बात करें तो 2.4 किलोमीटर की दौड़ में 15 मिनट का समय लगना अनिवार्य है अगर यह अभ्यर्थी इस लिमिट समय के भीतर दौड़ नहीं पूरी करें तो वह इसके लिए पत्र नहीं होंगे।

इसे भी जाने-

भारत में JN.1 वेरिएंट का असर 

1 thought on “UP Police Constable Recruitment new abdate :यूपी पुलिस भर्ती New abdate :यूपी पुलिस में सरकारी नौकरी का इंतजार खत्म होने वाला है”

Leave a Comment